अलीगढ़। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में होटल धीरज पैलेस में चल रहे गणेश महोत्सव के तीसरे दिन गुरूवार को गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई।
भव्यता पूर्वक सजे हुए गणपति के पंडाल में गणेश जी की आरती के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सभी भक्तों ने गणपति का आशीर्वाद लिया। गणेश जी की आरती होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने पत्नी काजल धीरज सहित की तथा गणेश भगवान को रिद्धी-सिद्धी का दाता बताया। इस दौरान ओमप्रकाश पोनिया, डीके शर्मा, योगेंद्र गुप्ता, हिमाद्री धीरज, अनिल गुप्ता, नरेश कुमार, प्रताप सिंह, रिचा, पायल, मीरा, अनिकेत, नवीन, सुमित, ओम, विक्की आदि भक्त मौजूद रहे।
