राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक संपन्न

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक संपन्न

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • जिलाध्यक्ष ने परिषद के विस्तार पर दिया जोर
  • पत्रकारों के हितों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

अलीगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) की मासिक बैठक का आयोजन नुमाइश ग्राउंड स्थित सरकारी सभागार में किया गया, जिस में पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और न्यायिक सहायता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपदभर के सभी पत्रकारों को न्याय और सुरक्षा प्रदान करने के लिए परिषद सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए एकजुट रहना होगा।

  • निष्पक्ष और बेझिझक पत्रकारिता करें पत्रकार: जितेंद्र सिंह
    परिषद के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को कानूनी अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार अपने अधिकारों से पूरी तरह अवगत रहेंगे, तो वे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने बेझिझक अपनी पत्रकारिता कर सकेंगे।
    वरिष्ठ पत्रकार सोमेश शिवांकर ने पत्रकारों के लिए वर्कशॉप संचालन का सुझाव दिया, जिससे पत्रकारों को अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान मिल सके। उपाध्यक्ष सुशील तोमर ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि पत्रकारों को संगठित रहकर अपने हितों की रक्षा करनी होगी।
    जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मासिक बैठक के सफल आयोजन से परिषद को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया गया, ताकि पत्रकारों को उनके कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और वे बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।
  • बैठक में ये रहे मौजूद
    इस दौरान परिषद के कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, सचिव पुष्पेंद्र सिंह, महासचिव जितेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी सचिन संदीप शर्मा, संगठन मंत्री डीके गौतम, कुशेंद्र यादव, विशाल शर्मा, अमित अग्रवाल, मयंक जैन, अहोराम राजोरिया, कमल सिंह, दीपाली सक्सेना, गौरव अस्थाना, सोनू शर्मा, आलेश कुमार, दीपेंद्र पाल सिंह, अतुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, मनोज चौहान समेत अन्य कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलीगढ़ टीम को दी बधाई
    बैठक के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने अलीगढ़ टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर सदैव तत्पर रहेगी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *