कल से मनाया जाएगा बालाजी महाराज का वार्षिकोत्सव…

संकट से मुक्ति हेतु बालाजी महायज्ञ में दें आहुतियाँ : स्वामी पूर्णानंदपुरी

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। शहर के तालानगरी स्थित श्री मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर के 19 वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का दो दिवसीय भव्य आयोजन कल से मनाया जाएगा इसके उपलक्ष्य में रामघाट रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
शनिवार को अपराह्न एक बजे से हुई पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता करते हुए मंदिर समिति के संरक्षक एवं वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी बड़े धूम धाम से बालाजी महाराज की अहैतुकी कृपा हमारे ऊपर देखने को मिलेगी,प्रेतराज सरकार एवं बालाजी महाराज का भव्य फूल बंगला एवं छप्पन भोग प्रसादी के साथ महायज्ञ जैसे अनुष्ठानों की त्रिवेणी बहायी जाएगी उन्होंने कहा कि सभी संकट से बालाजी दूर करते हैं,और उनकी सेवा हेतु यह दो दिन शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहते हैं।
मंदिर ट्रस्ट के किशन मित्तल,राजेश मित्तल,रमेश चंद्र अग्रवाल,ललित दीवान आदि ने अपनी रूपरेखा बताते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के पहले दिन यानि कल विघ्नहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज की भक्तिमय शोभायात्रा प्रातः 10 बजे महावीर गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई टीकाराम मंदिर पर आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा का शुभारम्भ बरौली विधायक माननीय ठा. जयवीर सिंह तथा अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। जगह जगह पुष्पवर्षा, स्वल्पाहार एवं रंगोत्सव के साथ विभिन्न मार्गों पर बाबा की शोभायात्रा का स्वागत भी किया जाएगा।
दूसरे दिन 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को ताला नगरी स्थित मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर पर प्रात 10 बजे से छप्पन भोग एवं 11 बजे से विघ्नहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज का पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज व गौरव शास्त्री के सानिध्य मे किया जाएगा जिसके मुख्य यजमान प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा होंगे। इसके पश्चात आत्मशांति के लिए घाटे के सरताज श्री प्रेतराज सरकार का भोग दोपहर 2 से लगाया जाएगा एवं प्रसादी भंडारे का आयोजन दोपहर 3:00 से बाबा की इच्छा तक किया जाएगा इसके सायं 7:00 बजे से बाबा की महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में आचार्य गौरव शास्त्री,मनोज अग्रवाल, ललित दीवान, राजेश अग्रवाल, मुकुल मित्तल, आकाश वार्ष्णेय, कृष्णकांत गुप्ता,संजीव कंटक,अंश मित्तल, संजय दवाई,कुश उपाध्याय, निपुन उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *