थोड़ी सी बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। बीती रात हुई बरसात से पूरे अलीगढ़ महानगर सूरत ही बिगड़ गई। चारों और गंदगी के अम्बार लगे हैं। घुड़ियाबाग के निवासीगण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। देहली गेट से घुड़ियाबाग, उदयसिंह जैन रोड होते हुये बाराद्वारी की सड़क पिछले 2 वर्ष से कभी जलकल विभाग तो कभी नगर निगम खोदकर डाल देता है, जिससे आयेदिन बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं, चारों तरफ वाटर लाइन लीकेज होने के कारण कीचड़ हो रही है। देहलीगेट से बाराद्वारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है।
जनता पार्षद और नगर निगम कर्मियों से कई बार शिकायत कर चुकी है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उदयसिंह जैन रोड स्थित नंदन अभिनंदन के सामने क्षेत्रीय निवासियों ने आज नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी विजय नंदन ने कहा कि जनप्रतिनिधि वोट लेने तो जनता की बीच आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद न मेयर और विधायक को जनता की किसी भी समस्या की ओर ध्यान नहीं जाता है। घुड़ियाबाग निवासी अरविंद कुमार वार्ष्णेय ने अपने नगर आयुक्त को सम्बोधित शिकायती पत्र में कहा है कि आयेदिन हमारे कार, स्कूटर बाइक और साइकिलों के टायर और टयूब सड़क टूट जाने के कारण डैमेज हो रहे हैं। नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में अरविंद कुमार वार्ष्णेय, मधुर वार्ष्णेय, पुनीत, दीपक, विजय नंदन गुप्ता, रवेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *