- अब गलत तरीके से जारी नहीं होंगे नोटिस
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल सतीश माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में मंगलवार को पुनः एडिशनल कमिश्नर डा. श्याम सुंदर तिवारी से मिला व 3 जून को दिए मांग पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी।
प्रतिउत्तर एडिशनल कमिश्नर डा. श्याम सुंदर तिवारी ने समस्त खंड अधिकारियों के डिप्टी कमिश्नर सहित सभी खंड अधिकारियो को पत्रांक संख्या 585/2024-2025 10 जून, 2024 द्वारा लिखित चेतावनी दी कि व्यापार मंडल द्वारा उठाए किसी भी बिंदु पर अगर कोई भी नियम विरुद्ध प्रतिकूल कार्यवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
सभी अधिकारियों ने पुनः आश्वस्त किया कि व्यापारियों से मित्रवत व्यवहार अमल में लाया जाएगा। अब नोटिसों में कोई नई जान कारी नही मांगी जाएगी जो कि रूल 99(1) का उल्लंघन है। किसी भी व्यापारी को बिना सुनवाई किए कार्यवाही नहीं की जाएगी। एडिशनल कमिश्नर ने इस संबंध में जारी किए आदेश की प्रति भी व्यापार मंडल पदाधिकारियों को दी। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर के अलावा विभापांडे ज्वाइंट कमिश्नर, बामदेव त्रिपाठी, रामसेवक प्रसाद, रईस अख्तर, डिप्टी कमिश्नर व खंड के अन्य अधिकारियो के साथ व्यापार मंडल से ओपी राठी चेयरमैन, संजय वार्ष्णेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, विनय सिंघल आदि रहे।