लंदन। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी रुचि रखते हैं। आजकल वह इंग्लैंड में विंबलडन टेनिस का आनंद ले रहे हैं। तेंदुलकर जब विंबलडन कोर्ट पर पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत भी हुआ। इस दौरान जब इस क्रिकेटर ने जब पूछा गया कि वह किसी टेनिस खिलाड़ी के साथ क्रिकेट खेलना चाहेंगे तो उन्होंने स्विटजरलैंड के पूर्व टेनिस स्टार रोजर फेडरर का नाम लिया। सचिन ने इसका कारण बताते हुए कहा कि फेडरर का क्रिकेट से भी नाता रहा है। उनकी मां दक्षिण अफ्रीका से हैं। वे क्रिकेट काफी पसंद करते हैं। साथ ही कहा कि जब भी हम बातें करते हैं तो टेनिस की जगह क्रिकेट पर काफी बातें होती हैं। वहीं जब पूछा गया कि उन्हें टेनिस खेलना हो तो वे किसके साथ कोर्ट में उतरेंगे। तो सचिन ने कहा कि वह शेन वार्न के साथ टेनिस खेलना चाहते पर अब वह इस दूनिया में नहीं हैं। हालांकि उन्होंने वार्न के साथ टेनिस खेला था। वहीं किसी दूसरे क्रिकेटर की बात करें तो वह युवराज सिंह के साथ टेनिस खेलना चाहेंगे।
