संगीत सेरेमनी में दीपिका ने पहनी 1 लाख 92 हजार की साड़ी

मनोरंजन

मुंबई। प्रेग्नेंसी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पहली बार अपने साड़ी लुक को शेयर किया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में दीपिका पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
उन्होंने अपनी साड़ी को बहुत खूबसूरती से कैरी किया है। साड़ी पर हैंडमेड वर्क है जो दिखने में बेहद रॉयल लग रही है। मां बनने जा रही दीपिका पादुकोण की खूबसूरत बैंगनी साड़ी को बनाने में 3,400 घंटे लगे हैं। यह साड़ी लेबल तोरानी की अलमारियों से है। इस साड़ी का फैब्रिक ऑरगेंजा और जेनी सिल्क है। साड़ी पर हाथ से कढ़ाई की गई है। इसमें मोती, ज़री और डोरी की सजावट है। इस साड़ी की किमत 1 लाख 92 हजार है। तोरानी साड़ी को हुकुम की रानी साड़ी सेट कहा जाता है। यह उनके कॉउचर कलेक्शन लीला से है। दीपिका पादुकोण ने इस साड़ी पर डीप नेकलाइन,हाफ-लेंथ स्लीव्स और क्रॉप्ड हेम वाले मैचिंग ब्लाउज को वियर किया है। वहीं ज्वेलरी में उन्होंने मोतियों से बने चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स और रिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
मेकअप के लिए उन्होंने बोल्ड विंग्ड आईलाइनर, स्मोकी आईज, कोहल-लाइन्ड लिड्स, फेदर ब्रोज, मॉव लिप शेड, रूज-टिंटेड चीक्स और मस्कारा से पलकें को घनी बनाई हैं। दीपिका इस साल दीपिका सितंबर में पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। यह कपल लगभग 6 साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *