शिक्षक महासम्मेलन में उमड़ी हजारों शिक्षकों की भीड़

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कृष्णांजलि सभागार में शैक्षिक महासम्मेलन का भव्य आयोजन डॉ.¬ राजेश चौहान जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान, जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के जिलाध्यक्ष डॉ. कैलाश रावत द्वारा किया गया। अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने की।
महापौर प्रशांत सिंघल ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कायाकल्प योजना में विद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप व्यवस्था करने में सहयोग करने की बात कही। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों की हर समस्या पर ध्यान देते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार ला रही है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के बच्चे निकाल कर देश-विदेश में अलीगढ़ का नाम करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वानंद ने कहा कि वर्तमान सरकार में नकल माफियाओं का अंत हो गया है, आज शिक्षा पद्धति एकदम निष्पक्ष चल रही है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री महेंद्र कुमार ने बच्चों में शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति, संस्कार एवं परिवार के मूल्यों को समाहित करने के लिए शिक्षकों का आवाहन किया।
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से महानुभावों को अवगत कराया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखना, समस्त लंबित जांचों को पूर्ण करना, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं रसोईया के मानदेय को बढ़ाना, एमडीएम का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराना, शिक्षक संकुलों का दो वर्षों से लंबित मानदेय, विद्यालय समय में ही विद्यालय की मीटिंग का संचालन करना व अवकाश के दिनों में कार्य करने पर उपार्जित अवकाश देना मुख्य बिंदु रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *