चंडौस। नगर पंचायत जहराना रोड स्थित संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण का रूप देकर मक्खन से भरी मटकी फोड़ कर कृष्ण लीला का मंचन किया। इस दौरान संस्था के प्रबंधक शाही नवाज अली ने कहा कि हमें भाईचारे के साथ सभी पर्व माननी चाहिए साथ ही बच्चों को भी भाईचारे और एक दूसरे के पर्व त्योहार को आनंद के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।इस अवसर पर संस्कार एजुकेशन सोसाइटी का समस्त स्टाफ वह पदाधिकारी मौजूद रहे।
