मुंबई। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज फिल्म कुशी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। बता दें कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु देश भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी वास्तविक अनफ़िल्टर्ड व्यक्तित्व के अलावा जो चीज़ अभनेत्री को इतना खास बनाती है, वह उनकी खूबसूरत स्क्रीन पर उपस्थिति है, जो किसी भी भूमिका में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को दर्शाती है। उनकी हालिया रिलीज़, कुशी रोम-कॉम आउटिंग के साथ लोगों का दिल जीत रही है। यह उनकी एक ऐसी शैली है जिसमें उन्होंने कुछ समय बाद कदम रखा है। हाल ही में द फैमिली मैन, यशोदा, शाकुंतलम जैसे प्रोजेक्ट में उनकी अलग- अलग बहुमुखी प्रतिभा को देखी है जो बेहद शानदार थी। अभनेत्री ने बार-बार यह साबित किया कि वह किसी भी भूमिका में खुद को बेहद सहजता के साथ ढाल लेती है। चाहे वह द फैमिली मैन 2 में एक पीड़ित सैनिक की भूमिका हो या ऊ अनातवा जैसे शानदार डांस नंबर, यशोधा में गर्भवती मां की भूमिका या फिर शाकुंतलम में अप्सरा जैसी डिज्नी राजकुमारी की भूमिका हो। बता दें कि कुशी में अभनेत्री आराध्या की भूमिका में हैं, जहां उन्होंने बेहद वास्तविक किरदार निभाया है जो प्रेम विवाह के बाद की जिंदगी और उसके बाद होने वाले संघर्ष की कहानी को दिखाती है। सामंथा हमेशा की तरह अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत रही है। कुशी के बाद सामंथा अपनी नेक्स्ट सिटाडेल में दिखाई देंगी जिसमें वह शानदार एक्शन के साथ एक पूरी तरह से अलग भूमिका निभाएंगी।
