अलीगढ़। खुर्जा में चल रहे इंटर बटालियन कंपटीशन में 8 यूपी बटालियन अलीगढ़ ने 7 बटालियनों को पछाड़कर चैंपियन बटालियन का खिताब अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को विजेता 8 यूपी बटालियन की टीम को अलीगढ़ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह भोगल, विशिष्ट सेवा मेडल ने चैंपियंस ट्रॉफी सौंपी। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस एस भोगल ने अपने संबोधन में कैडेट्स को सदाचरण, अनुशासन को जीवन में उतारने की नसीहत दी। उन्होंने कर्तव्य को ही सबसे बड़ी पूजा बताया और माता-पिता को ईश्वर तुल्य बताते हुए उनके चरणों में शीश नवाने को सबसे बड़ा धर्म बताया। रिपब्लिक डे परेड हेतु चयन के प्रथम चरण में 3 यूपी गर्ल्स बटालियन अलीगढ़, 4 यूपी गर्ल्स बटालियन फतेहगढ़, 8 यूपी बटालियन अलीगढ़, 9 यूपी बटालियन हाथरस, 10 यूपी बटालियन मथुरा, 11 यूपी बटालियन मथुरा, 12 यूपी बटालियन फतेहगढ़ एवं 39 यूपी बटालियन खुर्जा सहित कुल 8 बटालियनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं में ड्रिल (गॉड ऑफ ऑनर, कर्तव्य पथ, पीएम रैली) कल्चरल (ग्रुप सॉंग, ग्रुप डांस, बैले) राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता प्रस्तुतीकरण (एनआईएपी), फ्लैग एरिया कंपटीशन, लाइन एरिया कंपटीशन आदि प्रमुख थे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लूंबा के निर्देशन में 8 यूपी बटालियन की टीम में डीएस कॉलेज, श्री वार्ष्णेय कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़, केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अतरौली, जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल, एसएमबी इंटर कॉलेज, बीएल जैन इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और खैर इंटर कॉलेज के 34 ब्वायज और गर्ल्स कैडेट ने कैप्टन एके सिंह और हवलदार अनीस के नेतृत्व में भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में कमान अधिकारी कर्नल अजय लुंबा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ज्ञानेंद्र पांडे, सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार यामीन, हाकिम आदि मौजूद रहे।
