जेएन मेडिकल कॉलेज में देहदान कर्तव्य संस्था हुई सम्मानित

अलीगढ़

अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग ने देहदान कर्तव्य संस्था को मानवीय, प्रशंसनीय व अद्वितीय कार्यों के लिए डॉ. एसके गौड़ अध्यक्ष, डॉ. जयंत शर्मा सचिव को आमंत्रित कर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि हमारी इस मुहिम में नेत्र विभाग मानवीय सहयोगी बन रहा है। विशेषकर डॉ. मुहम्मद शाकिब, मुहम्मद साबिर, शमीम आदि। उन्होंने बौद्धिक स्तर वाले एकत्रित समूह का आह्वान करते हुए कहा कि इस समारोह का मकसद जब ही पूरा होगा कि उपस्थित सभी लोग नेत्रदान के लिए संकल्पित हों। इंसानियत से ऊपर ना ही कोई धर्म और ना ही कोई इबादत है।
देहदान कर्तव्य संस्था के सचिव डॉ. जयंत शर्मा ने कहा कि जेएन मैडिकल कॉलेज देशभर में प्रसिद्धि के वाबजूद अंगदान कराने में असक्षम है और तो और नेत्र बैंक का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल में 6 माह से अधिक समय जाया होना दुःख का विषय है। ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान संस्था प्रयास के वाबजूद अनेकों नेत्रदान नहीं हो पाए। ट्रॉफी प्राप्त कर सम्मानित होते हुए सीए अनिल वार्ष्णेय ने श्रीलंका जैसे छोटे से देश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रत्येक व्यक्ति संकल्पित है। उन्होंने जाकिर हुसैन, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन का उदाहरणार्थ बताया कि यह अथक प्रयासरत हैं। इस दौरान डीन प्रो. बीना माहेश्वरी, डायरेक्टर प्रो. एके अमिताभ, डॉ. जिया सिद्दीकी ने भी संस्था के प्रति सकारात्मक विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अनेकों नेत्रदानी परिवारों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *