अलीगढ़। महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में शनिवार को नंदोत्सव की धूम रही। शनिवार की सांयकाल हुए कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर को नंद गांव का स्वरूप प्रदान किया गया। नंद बाबा के यहां कान्हा के जन्मदिन पर यशोदा मैया ने खूब उपहार लुटाए तो सखियों ने भी खूब बधाई गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नंद बाबा बने कालीचरन ट्रांसपोर्टर और यशोदा बनी निर्मलकांता वार्ष्णेय और रोहिणी बनी प्रियंका वार्ष्णेय ने मोतियों की माला और लड्डू लुटाए तो वहीं मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता ने भी इस खुशी में हाथी घोड़ा पालकी आदि उपहार लुटाए। समाजसेवी पवन वार्ष्णेय, एवन कुमार वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, गुंजन वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। युवी वैदिक वार्ष्णेय बने कन्हैया जी ने सभी भक्तों को दर्शन देकर मन मोहा। मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा ने बधाई गीत गाये।
गिरधर वार्ष्णेय और लक्ष्मी वार्ष्णेय के बधाई गीत….. कान्हा की सुन के मैं आई यशोदा मैया दे दो बधाई और नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि बधाई गीतों से श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर देर रात्रि तक गुंजायमान होता रहा।
इस दौरान श्री राधे श्याम गुप्ता, कालीचरण वार्ष्णेय ट्रांसपोर्टर, निर्मल कांता वार्ष्णेय, प्रियंका वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, एलडी वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, संजीव फन्नू, बृजेश कंटक, अलका गुप्ता पार्षद, योगेश वार्ष्णेय बंटी, अनिल सासनी, किशोर कुमार, राजू गनपत, राजेश वार्ष्णेय सेंचुरी, अन्नू बीड़ी, राहुल स्क्रेप, अनुपम सज्जू, संजीव वैभव, यतीश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय एडवोकेट, आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट, गौरव गुप्ता ब्रास, मिलिंद वार्ष्णेय, गुलाबचंद, कृष्ण कुमार सीटू, अमित शेखर सर्राफ, संतोष वार्ष्णेय डिब्बे वाले, सुनील मित्तल, गिरधर गुप्ता, लक्ष्मी वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, मनोज लकी, दुर्गेश वार्ष्णेय, ख्यालीराम वार्ष्णेय, उमेश सरकोंडा, पूनम सरकोंडा, डॉ. सुनील वार्ष्णेय, कमल गुप्ता बाबा, अंकित वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, अनुज मास्टर साउंड, तन्मय वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, बिरजू लाइट, बंटी जैसवाल, श्याम जी कपड़े वाले, गिरीश गुप्ता, नीटू शर्मा, भूपेश वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय विक्की आदि उपस्थित थे।
