खैर। कोतवाली पुलिस ने सभापुर में मारपीट व जानलेवा हमले के नामजद आरोपित युवक को तमंचा व खाली कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सभापुर निवासी जगवीर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह ने बीते माह 31 अगस्त को गांव के रवेन्द्र सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था तीस अगस्त की देर सांय अपने घर पर खाना खाते समय नामजदों ने एक राय होकर घर में घुसकर मारपीट की थी तथा विरोध करने पर पुत्र अजय को जान से मारने की नीयत से सीधी गोली मारी थी तथा मां प्रेमवती का सिर फोड दिया था। मामले में हल्का पलाचांद प्रभारी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को जानलेवा हमले के आरोपित रवेन्द्र पुत्र गोपाल निवासी सभापुर को एक तमंचा व खाली कारतूस सहित भानेरा नहर पुल के निकट स्थित मन्दिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वकौल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मामले में अन्य नामजदों को तलाश किया जा रहा है। एक नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
