चंडौस। नगर पंचायत में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मेले को लेकर गुरुवार को गणपति बप्पा मोरया की जय घोष के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। छाया कार्यक्रम में नामित अतिथियों के न पहुंचने पर शोभायात्रा का शुभारंभ सभासद विनोद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद सरस्वती मंदिर से शुरू होकर निर्धारित रुट पर भ्रमण करती हुई प्राचीन हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पूर्ण हुई। यात्रा में सम्मिलित भगवान गणेश के अतिरिक्त देवी देवताओं के विभिन्न नृत्य एवं तांडवों को लेकर झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान सुरेश चंद गुप्ता, हरीश अग्रवाल, डा. धर्मवीर सिंह, कृष्ण गुप्ता, हर्ष गुप्ता, चेतन गुप्ता, अनुराग गुप्ता, रौनक गुप्ता, चेतन शर्मा, मनोज सांसद, सौरभ वर्मा, मनोज मित्तल, संजय गुप्ता, शिवम गुप्ता, तरुण अग्रवाल, राहुल सिंह, अनुज मित्तल, मोनू गुप्ता, बाल किशन, तोता गुप्ता, राजू सभासद, पप्पू माहेश्वरी, लोकेश पाठक आदि मौजूद रहे।
