चंडौस। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर पर रहने बाले साधु के पैतृक गांव ऊमरी में उसके हिस्से की जमीन हड़पने को लेकर गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
आपको बतादें गांव ऊमरी निवासी प्रेमपाल उर्फ पप्पू मौनी बाबा का कहना है कि वह क्षेत्र के गांव ताजपुर के एक मंदिर में रहते हैं। यहीं रहकर वह पूजा अर्चना करते हैंउनके पैतृक गांव ऊमरी में उनके हिस्से में कुछ कुछ जमीन आ रही है।जिसे उनका भतीजा व भाभी हड़पना चाहते हैं। इसके लिए वह साधु को तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि बीते 11 सितंबर को भी दोनों आरोपितों द्वारा गला दबा कर उसे जान के करने का प्रयास किया गया। घटना की शिकायत थाना पुलिस से की गई लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके बाद पीड़ित ने सीओ गभाना सुमन कनौजिया से न्याय की गुहार लगाई। सीओ ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर ने का आदेश दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़ित के भतीजे ऋतिक पुत्र लेखराज एवं वीरेश देवी पत्नी लेखराज निवासीगण ऊमरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
