आईटी एवं सोषल मीडिया विभाग की कार्यषाला सम्पन्न

अलीगढ़
  • युवा सीखें सोषल मीडिया का उपयोग : गौरव वार्ष्णेय
  • महानगर अध्यक्ष बोले, सोषल प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स बढ़ायें युवा

अलीगढ़। क्यामपुर स्थित जिला कार्यालय पर आईटी एवं सोषल मीडिया विभाग की कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेष के सह संयोजक गौरव वार्ष्णेय ने आईटी संयोजकों को सम्बोधित करते बताया कि हमें अपने प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विट्र, व्हाट्सएप, कू, सरल एप और नमो एप के बारे में लोगों को बतायें और भाजपा के कार्यों के प्रति जागरूक करें। इसके माध्यम से हम किस प्रकार से अपनी बात को रख सकते हैं, यह आपकी सोच पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई संस्कारी पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख हमारी सबसे छोटी इकाई है और बूथ बड़ी। सभी 75 परिवारों से सम्पर्क पर भाजपा के ग्रुप से जुड़वायें।
महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने मंच को सम्बोधित करते हुए आईटी एवं सोषल मीडिया के युवाओं को सोषल मीडिया का प्लेटफार्म मजबूत कर अपने फालोअर्स बढ़ाने पर जोर दिया। इसी क्रम में कोल विधायक अनिल पाराषर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सबसे महत्वपूर्ण विभाग आईटी सैल है, जिसके युवा साथी इसको प्रभावषाली बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करके कार्य को अंजाम तक पहुंचाकर एक सफल लक्ष्य की ओर ले जाती है।
एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने युवा साथियों सये कहा कि अपने फॉलोअर्स को 4 हजार से 40 हजार तक बढ़ायें और विपक्ष को दिखा दें कि भारतीय जनता पार्टी का आईटी सोषल मीडिया विभाग कितना प्रभावषाली है। लोगों को बतायें कि हम सोषल मीडिया के माध्यम से अपनी बात दूसरों तक कैसे पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेषा लड़ाने का कार्य करती है और मौहब्बत बेचकर व्यापारी करती है। उन्होंने सोषल मीडिया के प्रति जागरुक करने का संदेष दिया। आईटी संयोजक विक्रांत गर्ग एवं आदित्य अग्रवाल ने सफल संचालन कर अपनी युवा टीम को कार्य के प्रति जागरुक किया।
मंचासीन सेवा पखवाड़ा के संयोजक एवं सोषल मीडिया प्रभारी, वैभव गौतम, वीएस पॉल, शहर विधायक मुक्ता राजा, प्रदेष सह संयोजक सोषल मीडिया गौरव वार्ष्णेय, ब्रजक्षेत्र संयोजक आईटी गौरव राजावत, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, कोल विधायक अनिल पाराषर आदि उपस्थित रहे।
आई्रटी सोषल मीडिया कार्यषाला में ब्रज क्षेत्र सोषल मीडिया सह संयोजक राघव अग्रवाल, आनंद सक्सैना, धरमवीर मलिक, गौरव मिततल, नरेष प्रताप सिंह, पंकज सारस्वत, अजय शर्मा, हृदेष कुषवाह, आकाष शर्मा, चिराग सक्सैना, प्रमोद शर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *