- श्री गणेश जी को धूमधाम से नरोरा घाट ले जाते हुए कृष्ण विहार के भक्त आचार्य नवनीत शास्त्री, यश शर्मा, प्रवीण शर्मा, ऋषभ ठाकुर व अभि सूर्यवंशी
अलीगढ़। अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड में गुरूवार को श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में अनंत चतुर्दशी को श्री सत्य नारायण कथा अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने भक्तों को श्रवण कराया, इसके बाद महायज्ञ हुआ एवं महाआरती हुई। भगवान गणेश जी का डोला शक्ति कुंज कॉलोनी में निकाला गया, प्रसाद वितरण हुआ। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी के सनिध्य में सभी ने भगवान गणेशजी के भजन गाए, जयकारा लगाया गणपति बप्पा मोरया गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते भक्त बस द्वारा गंगा जेपी घाट अनूपशहर पहुंचे और सभी भक्तों ने गंगा स्नान किया। माँ गंगा का पूजन किया, माँ गंगा को सवांमनी का भोग लगाया। तत्पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने गंगाजी जेपी घाट में गणेश जी का विसर्जन करने वाले भक्तों को कहा कि भगवान गणेशजी को गंगा में प्रवाहित नहीं करना चाहिए। माँ गंगा में इस प्रकार के गणेश विसर्जन से प्रदूषण बढ़ेगा कई भक्तों ने संकल्प लिया कि हम गणेशजी का विसर्जन इस प्रकार से नहीं करेंगे, जिससे माँ गंगा प्रदूषित हो और हमें इस प्रकार से गणेशजी का विसर्जन नहीं करना चाहिए। आचार्य जेपी संस्कृत विद्यालय पहुंचकर आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज से धर्म की चर्चा की और बटुक आचार्यों से मुलाकात की। इस दौरान गुरूशरन वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय, अजय शुक्ला, मंजू अवस्थी, सारांश अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी एवं शक्ति कुंजवासी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कृष्ण विहार के भक्तों ने मिलकर नरोरा घाट पर जाकर गणेश विसर्जन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान आचार्य नवनीत शास्त्री, यश शर्मा, प्रवीण शर्मा, ऋषभ ठाकुर, अभि सूर्यवंशी आदि भक्त उपस्थित रहे।
- वैदिक मंत्रोच्चार से किया गजानन की प्रतिमा का विसर्जन
संस्कार भारती द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चल रहे दस दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय जयशंकर धर्मशाला में गुरुवार को श्री गणेश विसर्जन कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि कार्यक्रम में गणेश भगवान जी की विशेष पूजा की गयी। मोदक यज्ञ कर लड्डुओं से आहुति दी गयी। अगले वर्ष पुनः आगमन की विशेष याचना भक्तों ने की। तत्पश्चात वाहनों के माध्यम से राजघाट पहुंचकर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। - श्री गणेश को घरों से स्थापित करने से आती है सुख और समृद्धि
अचल ताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को हो गया। समापन के अवसर पर पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को नगर भ्रमण कराया गया, उसके बाद राजघाट पहुंचे जहां उन्हें पीली मिट्टी और गंगाजल से स्नान कराने के बाद पुनः भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर में स्थापित कर दिया गया। भंडारे का प्रसाद भक्तों को बांटा गया। मंदिर महंत विनय नाथ ने बताया कि पिछले 11 दिनों से मंदिर में धूमधाम से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। गुरुवार को समापन के दिन गजानंद को मोदक का भाग लगाकर पूजा अर्चना की गई। भगवन अपनी प्रजा हाल जा सके इसके लिए प्रभात फेरी निकाली गई। फिर भगवान को गंगा स्नान के लिए राजघाट ले जाया गया, जहां मुल्तानी मिट्टी और गंगा जल से उन्हें स्नान कराया गया। उसके पुनः भक्तों के दर्शन के लिए स्थापित कर दिया गया। हमारे यहां परंपरा है कि भगवान गणेश को हमेशा के लिए घरों से स्थापित करने से सुख और समृद्धि आती है। राजघाट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय, शिखा वार्ष्णेय, दीपका वार्ष्णेय, कामिनी कृपा देवी, प्रतिमा, मोना मानसी, दीपक वार्ष्णेय, कपिल डब्बू सक्सेना, तेजेंद्र गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे। - 56 भोग का प्रसाद लगा उतारी गणेश जी की आरती
गणेश महोत्सव के अंतर्गत होटल धीरज पैलेस में आयोजित हुए गणेश महोत्सव को भव्यता पूर्वक मनाया गया। अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की आरती के साथ 56 भोग का प्रसाद लगाया गया। साथ ही भक्तजनां के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया। होटल धीरज पैलेस के देशी थाली रेस्टोरेंट के सम्मुख बिराजमान गणपति की सुंदर प्रतिमा के सम्मुख सुबह-शाम होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने पत्नी काजल धीरज सहित आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। गणेश चतुर्दशी पर गणेश जी की आरती में अनेकों भक्त शामिल रहे। जबकि 56 भोग के प्रसाद और भंडारा प्रसादी का भी आनंद अनेकों भक्तों ने ग्रहण किया। इस दौरान ओमप्रकाश पोनिया, डीके शर्मा, योगेंद्र गुप्ता, एक्टर भूपेंद्र सिंह, अनुज श्रीवास्तव, शिवम राजपूत, हिमाद्री धीरज, नरेश कुमार, प्रताप सिंह, रिचा, पायल, मीरा, अनिकेत, नवीन, सुमित, विक्की आदि मौजूद रहे।