अलीगढ़। एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां मजदूरी पर सीमेंट के बोरे मथुरा डालकर वापस लौटकर आरहे युवक को ट्रैक्टर पर ही ठुमके लगाना महंगा पड़ गया, जिसके बाद टैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के साथी टैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गए।
बताया जाता है कि तहसील इगलास के गांव साथिनी पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के सामने मथुरा की तरफ से सीमेंट खाली करके लौट रहे तीन व्यक्ति ट्रैक्टर पर नाचते हुए आ रहे थे, जैसे ही ट्रैक्टर साथिनी में ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचा तो एक लड़का नाचते हुए अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर के आगे जा गिरा जिसके बाद उसके चेहरे के ऊपर ट्रैक्टर और ट्रॉला का पहिया निकल गया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी बहादुर मयटीम के घटना स्थल पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम बली मोहम्मद निवासी एफएम टावर जमालपुर थाना क्वार्सी बताया जा रहा है।
