अलीगढ़। एक सितंबर शुक्रवार को मीनाक्षी टॉकीज में रिलीज़ हो रही हिंदी पारिवारिक फीचर फिल्म मुंबई टू आगरा को लेकर रक्षाबंधन पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
एक और जहां अलीगढ़ सहित अन्य स्थानों पर फिल्मांकित की गई फिल्म मुंबई टू आगरा को देखने को लेकर दर्शक उत्साहित हैं, वहीं फिल्म के सह निर्माता और दादा ठाकुर का किरदार निभा रहे पंकज धीरज ने अपनी बड़ी बहिन नीलम देवेंद्र को राखी बांधने उपरांत उपहार स्वरूप उक्त फिल्म की पहली टिकिट उपहार स्वरूप भेंट की। साथ ही अलीगढ़ के सभी सामाजिक, व्यापारिक और सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा नागरिकों से मुंबई के कलाकारों के साथ अलीगढ़ के कलाकारों से अभिनीत फिल्म को देखने की अपील की है।
