अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोधा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह के पिताजी स्व. वीरेंद्र पाल सिंह की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि का आयोजन किया जिसमें सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करके पुष्प अर्पित किए। सोमवार को सुबह उनके पैतृक गांव भरतपुर में अंतिम संस्कार किया गया।
श्रद्धांजलि देने वालों में बरौली विधायक जयवीर सिंह, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लाला प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ठा. गोपाल सिंह, ठा. कमल प्रताप सिंह, नरेश ठाकुर, चण्डौस ब्लॉक प्रमुख रेशम पाल सिंह, अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह, शीलू ठाकुर, भोला ठाकुर, संजय पंडित, दीपक ठाकुर, जितेंद्र प्रधान, दीपेंद्र सिंह, जीतपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह प्रधान, हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, गोंडा ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी, डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह, उपेंद्र सिंह, सौरभ तोमर, अखिलेश तोमर, अश्वनी सिंह, विवेक प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमित ठाकुर, राजू ठाकुर सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
