अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से सुरेंद्र यादव को हरदुआगंज के नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है।
समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सुरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे एवं समाजवादी पार्टी के संविधान के अनुसार हरदुआगंज नगर की कार्यकारिणी का शीघ्र गठन कर मजबूत व गतिशील बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव ने बहुत अच्छा प्रोग्राम कराया जिसमें उनका नगर अध्यक्ष हरदुआगंज घोषित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद खान उर्फ शान मियां, जिला उपाध्यक्ष राजीव यादव, सदा उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. बादशाह खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह प्रजापति, जिला सचिव सुशील यादव, प्रदेश सचिव महिला सभा नीतू शर्मा, बरौली विधानसभा अध्यक्ष इशरत अली खान, वरिष्ठ नेत्री सुधा गुप्ता, महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. गुलिस्ताना, वरिष्ठ नेता बृजमोहन यादव, वरिष्ठ नेता केके शर्मा, शादाब हुसैन, एजाज़ खान, ज़फरुद्दीन खान आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ नेता संजय यादव ने किया।
