अलीगढ़। अपराध की दुनिया में जिले में कई ऐसे गिरोह सक्रिय थे, जिन्होंने जिला पुलिस की नींद हराम कर रखी थी। पुलिस के बीतें आँकड़ों पर नजर डालें तो जिले में कई बड़े गिरोह ने अपना आतंक मचा रखा था। इन गिरोह के सभी सदस्यों ने प्रदेशभर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया। इनमें से कुछ गिरोह आसपास के जिलों से थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने काम करना शुरू किया तो अपराधियों की कमर टूट गई। एसएसपी की इस कार्रवाई के चलते कई बड़े अपराधियों ने जरायम की दुनिया से मुँह मोड़ लिया। एसएसपी ने अभी तक तमाम अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई कराई है। इनमें से कई अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति भी जब्त कराई गई है।
गुरुवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खास बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर जिला पुलिस काम कर रही है। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर जिला। कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई करेगी। एसएसपी की इस कार्रवाई के चलते कई बड़े अपराधियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और खुद हाजिर होकर जेल चले गए। नतीजा यह है कि सोमवार को जब सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जनपदों की समीक्षा बैठक की तो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में अलीगढ़ पहले स्थान पर आया है। इस पर मुख्यमंत्री ने एसएसपी की पीठ थपथपाई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपनी पूरी टीम को इसके लिए बधाईं दी है।
