अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 सितम्बर 2023 तक केशव माधव ककोड़ बुलंदशहर में आयोजित हुई, जिसमें तीन प्रांतों के 22 स्कूलों के 222 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सीसै स्कूल के 9 छात्र/छात्राऐं शामिल हुए। इस ताइक्वांडों प्रतियोगिता में अपने अदभुत प्रदर्शन के बल पर एक स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई दी। विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी व प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बधाई दी। इस दौरान शारीरिक विभाग के प्रमुख नवीन, राजकुमार, हितेंद्र सिंह, प्रतिभा जादौन मौजूद रहे।
