- कल निकलेगी बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा
अलीगढ़। श्री मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में की गयी, जिसमें श्री मंगलकारी बालाजी मंदिर के 18वां वार्षिकोत्सव की जानकारी देते हुए परमपूज्य स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि यह 18वां वार्षिकोत्सव सर्वविधि कल्याण, ताप त्रय के निवृति, संकटग्रस्त, कष्टी, निःसंतान एवं सभी प्रकार के कष्ट निवृत्ति सुख शांति समृद्धि भगवत् कृपा प्राप्ति के लिए अलीगढ़ जनपद तथा ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र का समग्र विकास हेतु यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है, जो सोमवार 11 मार्च 2024 को श्री मंगलकारी विघ्नहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज की भक्तिमय शोभायात्रा प्रातः 10 बजे से श्री हनुमान मंदिर महावीरगंज से प्रारंभ होकर श्री टीकाराम मंदिर पर समापन होगी।
बालाजी महाराज का पूजन मुख्य अतिथि ठा. जयवीर सिंह विधायक बरौली करेंगे। शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल करेंगे। शोभायात्रा स्वागतकर्ता अंशु अग्रवाल वूल पार्षद मनीष अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
मंगलवार 12 मार्च 2024 को दिव्य अलौकिक 56 भोग दर्शन एवं फूल बंगला प्रातः 10 बजे से श्री मंगलकारी विद्धहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज का पंच कुंडीय महायज्ञ प्रातः 11 से किया जाएगा, जिसमें महायज्ञ एवं दीप प्रज्वलन राजेश मित्तल एमडी रसिक टावर हरदुआगंज एवं मुख्य यजमान धनजीत वाड्रा प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी एवं छप्पन भोग दीप प्रजनन राजेश यादव अध्यक्ष हरदुआगंज द्वारा किया जाएगा। पित्र पूर्वजों की आत्म शांति के लिए घाटे के सरताज श्री प्रेतराज सरकार का भोग दोपहर 1 बजे श्री बालाजी महाराज के प्रसादी भंडारा दोपहर 3 बजे से बाबा की इच्छा तक चलेगी। एक शाम श्री बालाजी महाराज के नाम भक्तिमय विशाल भजन संध्या एवं फाग उत्सव सायं 6 बजे से किया जाएगा, जिसमें दीप प्रज्वलन रवि जिंदल महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जायेगा। एवं 7ः30 बजे से महाआरती 501 दीपकों द्वारा की जायेगी।
पत्रकार वार्ता में ललित दीवान, मुकुल मित्तल, संजीव कंटक, अंकित अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, आकाश वार्ष्णेय, कृष्ण कांत गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राजकुमार गोपाल, अंशु मित्तल, ब्रजेश कुमार वार्ष्णेय, दिनेश मित्तल, विमल अग्रवाल, राजेश मित्तल, अतुल मित्तल व विशाल देशभक्त आदि रहे।