शॉर्ट सर्किट से तीन मंजिला कपड़े के शोरूम में लगी आग

अलीगढ़
  • लाखों का सामान जलकर राख

अलीगढ़। थाना देहली गेट इलाके के कंनवरीगंज में देर रात करीब 2 बजे लोगों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक भीषण आग लग गई। तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की सूचना इलाके में रहने वाले लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर इलाका पुलिस सहित अग्निशमन अधिकारी दमकल की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तीन मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारी ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया। तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसके अंदर लगे लोहे के गाटर भी मोमबत्ती के मॉम की तरह पिघल गए, जिसके चलते तीन मंजिला इमारत धराशाई हो गई। जबकि गोदाम और दुकान के अंदर रखा 80 से 90 लाख रुपए का सामान आग में जलकर राख में तब्दील हो गया।
आपको बता दें कि थाना दहली गेट क्षेत्र के कनवरीगंज मार्केट में शहर के लोग चैन की नींद अपने-अपने घरों में सोए हुए थे। बीती देर रात करीब 2 बजे कनवरीगंज स्थित मार्केट में बनी द वरुण टेक्स टाइल नामक तीन मंजिला इमारत में बनी दुकान और गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते इमारत में लगी भीषण आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार व्यस्ततम इलाके में फैलते ही चैन की नींद सो रहे शहर के लोगों में देर रात हाहाकार मच गया, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई। इमारत में आग लगने की सूचना इलाके लोगों ने देहली गेट पुलिस को दी, जिस पर इलाका थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और तीन मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना अग्निशमन अधिकारियों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मचारियों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन मंजिला दुकान और गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।
दुकान मालिक वरुण ने बताया कि दुकान में लगभग 80 से 90 लाख रुपए से ज्यादा का कपड़ा रखा हुआ था। शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान और गोदाम में देर रात आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान सहित गोदाम की छत में लगे लोहे के गाटर भी आग में पिघल गए। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, बावजूद इसके तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने के बाद बिल्डिंग किसी काम की नहीं रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *