अलीगढ़। देहदान कर्तव्य संस्था ने डॉ. एसके गौड़ की अध्यक्षता में प्रयाग मिल कंपाउंड निवासी राकेश गुप्ता का नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
डॉ. एसके गौड़ को मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ का फोन आया कि राकेश गुप्ता का नेत्रदान होना है। उन्होंने जेएन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया। अविलम्ब टीम ने पहुँच नेत्रदान करा दिया। डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि इस परिवार ने नेत्रदान करके दो लोगों को रंगीन दुनियां देखने के वास्ते मानवीयता दिखा लीक से हटकर रूढ़िवादिता त्याग कर जो कदम उठाया है उसके लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सचिव डॉ. जयंत शर्मा ने कहा कि अंग ना मिलने से असंख्य लोग कष्टमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप केवल सूचना दीजिए, बाकी काम संस्था के पदाधिकारी करेंगे। इस सहयोगी कार्य में इंजी. योगेश शर्मा, अजय राणा, विवेक अग्रवाल, समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, कैलाश, एके अमिताव, जिया सिद्दीकी, डॉ. मुहम्मद शाकिब, डॉ. चारुल मित्तल, डॉ. श्वेता, शमीम सहयोगी बने।
