आरएसएस शाखा टोली एकत्रीकरण में शाखाओं की मजबूती पर जोर

आरएसएस शाखा टोली एकत्रीकरण में शाखाओं की मजबूती पर जोर

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ (प्रखर शिखर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरीगढ़ महानगर द्वारा महानगर के तीनों भागों में संघ का शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आपको बता दें कि महर्षि वाल्मीकि भाग का एकत्रीकरण आगरा रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक गोविंद रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब शाखा टोली के कार्यकर्ता है, हमें पता होना चाहिए कि हमको करना क्या है?हमारा काम है शाखा को मजबूत करके शाखा टोली और स्वयंसेवक को प्रशिक्षित और जागरूक कर सम्पूर्ण हिंदू समाज को ताकत में लाना है।
महर्षि दयानंद भाग का शाखा टोली का एकत्रीकरण आईटीआई परिसर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह योगेश आर्य रहे एवं महर्षि वेदव्यास भाग का शाखा टोली एकत्रीकरण डीएवी इंटर कॉलेज में रहा जिसमें मुख्य वक्ता विक्रांत कुमार महानगर प्रचारक रहे।
कार्यक्रम में योग, खेल,व्यायाम, शाखा लगाने की पद्धति आदि का प्रशिक्षण दिया गया। डीएवी इंटर कॉलेज में विक्रांत कुमार ने शाखा पर जोर दिया, कहा कि 365 दिन लगने वाली निरंतर शाखा रहनी चाहिए। अप्रैल माह में संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का प्रवास है, उनके प्रवास तक सभी शाखा व्यवस्थित हो जाए।
तीनों कार्यक्रमों में महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, देवेंद्र हनुमान, रतन कुमार मित्र, पंकज कुमार, सुनील चौहान, धीरज कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा, प्रीतम सिंह, महानगर सह प्रचार प्रमुख सुधीर शर्मा, मधुकर आर्य, ललित शर्मा, मुकेश बंटी, दीपक शर्मा, हुकुम सिंह, धीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *