अलीगढ़। सूर्य विहार कॉलोनी स्थित विनायका इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में लायंस क्लब अलीगढ़ सम्राट के माध्यम से श्री राम मंदिर पूजन एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हर्षोल्लाह से मनाया गया।
कार्यक्रम में गीता, बबिता, मोनिका, पूनम, विमलेश, क्लब मेंबर लॉयन लेडी अनीता मित्तल, राखी अग्रवाल, अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। लॉयन मेंबर डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ ने भगवान राम की चैपाइयां गायीं। लॉयन लेडी सीमा शर्मा, माधवी अग्रवाल ने राम भजन पर नित्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं संचालन पियूष वर्मा ने किया। विद्यालय में श्री राम मंदिर की वीडियो दिखाई गई। स्कूल प्रबंधक एवं क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। लॉयन मेंबर्स ने आरती कर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में लॉयन मेंबर उमेश गोयल, रत्नेश वाष्र्णेय, आलोक मित्तल, संजीव मित्तल, डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ, कुमार पल्लव अग्निहोत्री, अमित अग्रवाल, अमित भटनागर, राजीव अल्फा पुनीत अग्रवाल, सीए लोकेश अग्रवाल आदि रहे।
