व्यापारियों व उद्यमियों की मांगों को बजट में शामिल करें सरकार: प्रदीप गंगा

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आगामी 1 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट में व्यापारियों व उद्योगों के समक्ष आ रही कठिनाईयों एवं मांगों को लेकर एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी के नेतृत्व में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को दिया गया।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने संयुक्त रूप से कहा कि बढ़ती हुई मंहगाई को ध्यान में रखकर नगद लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 1 लाख आगामी बजट में शामिल की जाए। आयकर में छूट की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करने का प्रावधान लागू करें। आयकर व जीएसटी देने वाले व्यापारियों के परिवार के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की मुफ्त व्यवस्था की जाए। जीएसटी का सरलीकरण कर जीएसटी की दरों की विभिन्नताए समाप्त की जाएं। जीएसटी की दरें 0,5,12 तथा अधिकतम 18 रुपये रखी जाए तथा एक ट्रेड में सभी प्रकार के कारोबार पर एक ही दर रखी जाए। इससे व्यापारियों को सहूलियत होगी तथा सरलीकरण होने से सरकार का राजस्व बढ़ेगा। दैनिक इस्तेमाल की चीज जैसे अनाज (गैंहूं, चावल, दाल, आटा) कपड़ा आदि से जीएसटी समाप्त किया जाय। 20 साल तक आयकर रिटर्न भरने वाले व्यापारियों को 40000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए। नये घरेलू व कुटीर उद्योगों को 10 साल तक जीएसटी व इनकम टैक्स से छूट दी जाये। आयकर दाता व्यापारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 10 लाख का बीमा दिया जाये। मंडी समिति समाप्त किया जाए। कुटीर व घरेलू उद्योगों व रिटेल व्यापार को बचाने के लिए आॅनलाइन शाॅपिंग पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की व्यवस्था की जाए तथा ई-काॅमर्स मार्केटिंग में जीएसटी चोरी रोकने के लिए रेगूलर मार्केट माॅनिटरिंग की व्यवस्था की जाए। जिला महामंत्री एमए खान गांधी व संजीव अग्रवाल ने आनलाइन प्लेटफार्म जैसे फ्लिपकार्ट ने अमेजन जैसे पोर्टल द्वारा सीधे उपभोक्ता को सामान बेचा जाता है, जिससे आईटीसी का गलत रूप से प्रयोग कर सरकार के राजस्व की चोरी की जा रही है, इसलिए इस तरह के आंनलाइन पोर्टल द्वारा बेचे गए सामान पर जीएसटी इनपुट क्रेडिट लेने पर रोक लगाई जाये। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश महिला महामंत्री संगीता वाष्र्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, युवा प्रदेश मंत्री योगेश सरकार, मंडल महामंत्री अजय लिथो, युवा जिलाध्यक्ष संतोष वाष्र्णेय, महामंत्री गोपाल राजपूत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *