चक्षु उन्मीलन के साथ ही हुई श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • 101 जोड़ों ने किया रूद्राभिषेक
  • देर रात्रि तक दर्शनों को उमड़े भक्त

अलीगढ़। चक्षु उन्मीलन के वैदिक विधान के साथ श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर रघुवीरपुरी में सिद्धि विनायक, राम परिवार, शिव परिवार तथा शनि महाराज के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। चक्षु उन्मीलन से पूर्व सभी विग्रहों को 108 औषधि एवं वनस्पति मिश्रित जल से स्नान कराया गया।
आपको बता दें कि रघुवीरपुरी के श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर पर सुबह से ही भक्तों की अपार भीड़ जमा थी। सभी को उत्सुकता थी, विग्रहों के आंखों की पट्टी खुलते ही कैसे दिव्य दृष्टि से दर्पण चकनाचूर हो जाता है। सतुआ आश्रम काशी से आए आचार्यों की टीम ने प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार के सानिध्य में सभी प्रतिमाओं को औषधि एवं वनस्पति मिश्रित जल से स्नान कराया। चंदन और सुगंधी का लेप करने के बाद वस्त्र आभूषण पहनाए। अब प्रक्रिया थी नेत्र उन्मीलन की। आचार्यों की टीम ने एक-एक करके सभी विग्रहों की नेत्रों से वैदिक मंत्रों के साथ पट्टियां खोलना शुरू किया। एक-एक करके सभी विग्रहों के सामने दिव्य दृष्टि दर्पण रखे गये, जो सभी चटक गए। इसके साथ ही पूरा मन्दिर परिसर जय श्री राम के उद्घोषों से गूंज उठा।
प्रारम्भ में ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ समेत ट्रस्ट के सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने सर्वतोभद्र यंत्र, चौंसठ योगिनी, 16 मात्रिका समेत सभी वेदियों का पूजन कराया। अपरान्ह मन्दिर में 101 जोड़ों ने रूद्राभिषेक में भाग लिया, जिन्हें मन्दिर की ओर से चांदी के शिवलिंग, श्रृंगी तथा रूद्राक्ष की माला भेंट की गईं। इस मौके पर रमेश चन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, अमित सिंघल, इन्द्रमोहन शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, देवदत्त शर्मा, प्रखर दीक्षित, भावना गौड़, विनोद गुप्ता, विपिन कुमार, डॉ. जितेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, योगेश अग्रवाल, अरविंद वार्ष्णेय, हरिओम वार्ष्णेय समेत ट्रस्ट के सभी सदस्य सचिव मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, नवीन शर्मा, मुकेश सिंघल रामांचल, प्रवीन अग्रवाल, विनोद गुप्ता, सुभाष गौतम, ज्ञानेन्द्र गुप्ता समेत सैंकड़ों भक्त मौजूद थे।

  • कलशयात्रा के पश्चात् श्री रामकथा का शुभारम्भ आज
    ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर रघुवीरपुरी में विश्वप्रसिद्ध श्रीराम कथा प्रवक्ता डा. अवधेशदासजी महाराज के सानिध्य में गुरूवार को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। साथ ही मन्दिर प्रांगण सात दिवसीय श्री रामकथा की सरिता दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *