वैद्य पण्डित इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका का लोकार्पण समारोह संपन्न

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। रविवार को श्री दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान एवं पंडित इंद्रमणि जैन स्मारक समिति के सहयोग से गांधी पार्क स्थित तिकोना मार्ग पर महान संगीत सम्राट पद्म रविंद्र जैन के पिताजी की स्मृति में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वैद्य पण्डित इंद्रमणि जैन स्मारक वाटिका पर मुख्य अतिथि प्रशांत सिंघल महापौर, जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद, मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद ने संयुक्त रूप से प्रतिमा स्थापित कर उस पर माल्यार्पण कर लोकार्पण एवं शिला पट्टिका का अनावरण किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया गया।
पूर्वी जैन, गरिमा जैन, नीता जैन, मधु जैन, नीना जैन, अंजली जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। रिद्धि जैन ने स्वागत नृत्य किया। समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माला, अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुंबई से पधारे रविंद्र जैन की धर्मपत्नी दिव्या जैन, उनके पुत्र आयुष्मान जैन, भाई विजय जैन रहे। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के प्रत्येक चौराहे को सुंदर, साफ-स्वच्छ बनाने एवं रात्रि को लाइटिंग द्वारा जगमगाता हुआ दिखने की कड़ी में यह स्मारक वाटिका जुड़ गई। मशहूर आयुर्वेदाचार्य श्रद्धेय वैद्य पण्डित इंद्रमणि जैन की स्मारक वाटिका के रूप में शहर में विकसित यह उनकी यादों को स्मरण कराएगी। कार्यक्रम का संचालन उमेश जैन ने किया। इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिन्द्र जैन, धीरेंद्र जैन, प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन, डॉ. पंकज धीरज, विशाल जैन, युवराजमणि जैन, यशमणि जैन, प्रशांत जैन, कुणाल जैन, मीडिया प्रभारी मयंक जैन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *