मंगलायतन विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र मिलन समारोह में उपस्थित पुरातन छात्र व शिक्षक

मंगलायतन में हुआ पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र मिलन समारोह-2024 का आयोजन किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। पुरातन छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर व अंगवस्त्र भेंट कर किया।
पुरातन छात्र परिषद की अध्यक्षा डा. सोनी सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। निदेशक छात्र गतिविधि डा. मनोज वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि किसी भी छात्र के लिए शिक्षण संस्था एवं शिक्षण संस्था के लिए छात्र उसी प्रकार महत्वपूर्ण है जिस प्रकार शरीर के लिए आत्मा, दोनों ही एक दूसरे के लिए जाने जाते हैं एवं जीवन पर्यन्त अटूट बंधन से जुड़े रहते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश व विदेश से पहुंचे पुरातन छात्रों ने सहभागिता की और छात्र जीवन के संस्मरण सुनाकर पुरानी यादों को ताजा किया। वहीं पुरातन छात्रों ने विश्वविद्यालय को विकास के साथ ऊचाइयों तक लेकर कैसे जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, कविता आदि की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन में लव मित्तल, डा. उन्नति जादौन, डा. लुबना अंसारी, डा. विपिन कुमार का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. आरके शर्मा, डा. राजेश उपाध्याय, डा. शालू अग्रवाल, डा. नियति शर्मा, डा. रवि, नितिन चौधरी, आकाश, रामगोपाल, योगेंद्र, निकेत, रिपुदमन आदि थे। संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *