– महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में लिया भाग
– बच्चों ने भी स्वादिष्ट व्यंजन का उठाया लुत्फ
अलीगढ़। जिला व्यापार मंडल (अपना) अलीगढ़ का होली मिलन खैर रोड बाईपास की होटल में संपन्न हुआ जिसमे सभी व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फूलों की होली खेली गई और बाहर से आए कलाकारों ने मन मोह लिया। महिलाओं ने भी खूब आनंद किया और बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया।
अध्यक्ष महेंद्र जादौन ने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक अनिल भारद्वाज और योगेश कुमार का बहुत-बहुत धन्यवाद और कार्यक्रम सफल बनाने में पूरी टीम ने अपना सहयोग किया। महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, संरक्षक हरवीर सिंह, संगठन महामंत्री हिमांशु वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष राकेश वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष दीपचंद, मीडिया प्रभारी आशीष वशिष्ठ, प्रचार मंत्री पवन आर्या, मंत्री दिल प्रकाश सिंह, मंत्री मुकेश शर्मा, जीएसटी सलाहकार शैलेश वार्ष्णेय, कानून सलाहकार अंकित बंसल, मंत्री प्रशांत मिश्रा आदि सदस्यों ने लुफ्त उठाया।