प्रो. अरुण कुमार गुप्ता को सम्मानित कर विदाई देते शिक्षकगण

शिक्षकों ने प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता को दी विदाई

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शेखर सर्राफ सभागार में प्रबंध समिति द्वारा एक विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शहर विधायका मुक्ता राजा रहीं। अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. देवेंद्र कुमार संस्कृत विभाग द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना के साथ सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. ब्रजेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने नवीन सत्र 2024-25 को और बेहतर बनाने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से सहयोग मांगा।
विशेष अतिथि के रूप में प्रो. अरुण कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विदाई समारोह में डॉ. अमी चंद्र वार्ष्णेय, डॉ. पीसी गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. एमसी वार्ष्णेय, डॉ. विपिन चंद्र वार्ष्णेय, डॉ. सुमन बाला, डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, डा. उदयवीर शर्मा समेत लगभग 30 सेवानिवृत्त अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस मौके पर प्रो. अरुण कुमार गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी संगीता गुप्ता व पुत्री अरुंधति गुप्ता द्वारा लगभग 60 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपहार वितरित किये गए। प्रो. गिरीश मित्तल, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो. रमेश कुमार एवं डॉ. नरेश कुमार तोमर को भी प्रबंध समिति द्वारा सेवानिवृत्ति प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रबंध समिति एवं संपादक मंडल द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मंदाकिनी’ के संयुक्तांक तथा प्रो. एसआर खालिद द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। सचिव, प्रबंध समिति सीए गौरव वार्ष्णेय ने अध्यापकों एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि महाविद्यालय की प्रगति में तथा शिक्षकों के सहयोग में प्रबंध समिति सदैव तत्पर रहेगी। संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरेंद्र गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव मनीष ‘किताब’, अतुल राजाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक कुमार, सदस्यगण डॉ. कौशल किशोर, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद जलाली, राहुल किशोर, डॉ. कवि शंकर वार्ष्णेय, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय, डॉ. वीणा उपाध्याय, डा. मुकेश कुमार, डा. नीता, डॉ. रोली अग्रवाल, डॉ. सीमा यादव, डा. फरीद खान, डॉ. शशिबाला त्रिवेदी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डा. अतुल अरोरा, डा. मनीष गुप्ता आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *