अलीगढ़। श्री राम सेवा मंडल के तत्वावधान में चतुर्थ श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार 30 अप्रैल को श्री रामलीला मैदान में अपराह्न 3 से फूलबंगला, छप्पनभोग, संत सम्मान समारोह, भजन संध्या, महाआरती, प्रसादी एवं रात्रि 8ः30 बजे से आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक राजीव ख्यालीराम एवं कार्यक्रम प्रभारी आचार्य संजीव कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बालाजी महाराज जी की भव्य भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा सुविख्यात सन्तों का सानिध्य भी मिलेगा। आध्यात्मिक कवि सम्मेलन के संयोजक राष्ट्रीय कवि वेद प्रकाश ’मणि’ ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध ओजस्वी राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व सांसद प्रो. ओमपाल सिंह ’निडर’ (फिरोजाबाद), सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गीतकार डॉ.राधेश्याम मिश्र (कानपुर), ओजस्वी कवि हरीश चन्द्र ’हरि’ (नगर, राज.), ओजस्वी कवि गाफिल स्वामी आदि सहित श्री राम नाम का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा श्री दाऊजी महाराज मंदिर, महावीर गंज से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर ही समापन होगी। मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को इस भव्य कार्यक्रम में संत सम्मान समारोह के अंतर्गत धर्मरत्न स्वामी बल्लभाचार्य महाराज, आचार्य बिहारीलाल वशिष्ठ, आचार्य बद्रीश महाराज, स्वामी अनिरुद्धाचार्य, हरिदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरा नंद महाराज, स्वामी पूर्णानंद महाराज, महंत कौशलनाथ महाराज आदि का पावन सानिध्य मिलेगा।
