अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्रावण माह के प्रथम सोमवार को ब्रज प्रांत संगठन मंत्री नेमसिंह सोलंकी के दिशा निर्देशन मे और मण्डल अध्यक्ष राहुल चौहान के नेतृत्व मे नानऊ स्थित शिव मन्दिर मे वृक्षारोपण किया। नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि महासभा ने 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया है और कहा कि वृक्ष इस धरती के आभूषण हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
महानगर अध्यक्ष अखिलेश तोमर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। सौरभ तोमर ने कहा कि वृक्षारोपण से बढ़कर और कोई पुण्य कार्य नहीं है। कार्यक्रम मे प्रज्वल सोलंकी, विपिन सोलंकी, रवि राज बैस, राजू ठाकुर, अशोक सिंह, बच्चू सिंह, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
