अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना द्वारा वन दरोगा बनने पर श्वेता रानी का उनके आवाज प्रतिभा कॉलोनी पर पहुंचकर सम्मान किया गया।
मण्डल प्रभारी स्नेहलता चौहान ने कहा कि आज महिलाएं घर संभाले के साथ साथ सहकारी सेवा में समर्पित है। जिलाध्यक्ष वीरांगना मीरा जादौन ने कहा कि यह समाज के बड़े सौभाग्य का विषय है कि पति देश सेवा में समर्पित है और पत्नी भी वन विभाग में सेवा देंगी। महानगर अध्यक्ष वीरांगना रजनी सिंह ने कहा कि वीरांगनाओ को अपनी बेटियों को स्वावलम्बी बनाने की दशा में प्रयास करने होंगे।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष भावना चौहान, रेखा सिंह योगा, कविता राघव, अनामिका सिंह, प्रेमलता सिंह, प्रेमलता जादौन, उमा सिंह, शशि देवी, निधि सिंह, भूरी राजपूत सहित अनेक वीरांगनाएं उपस्थिति रही।
