डिजिटाइजेशन व ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षक व शिक्षिकाएं

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जनपदीय इकाई द्वारा प्रदेशीय आवाहन पर जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 8 जुलाई से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश निर्गत किया गया है जो कि तुगलकी फरमान है। विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत जाने ही इस प्रकार के अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं जिनमे आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू करा पाना संभव ही नहीं है।
जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा ने कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा कई बार महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं को दूर करने की मांग की गई तथा 14 मार्च 2024 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में धरना भी किया गया था। तब महानिदेशक द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि डिजिटाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं के निस्तारण के पश्चात ही इसे लागू किया जाएगा। किंतु मांगे पूरी नहीं की गई।
जिला संगठन मंत्री ब्रज पाल सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि महासंघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।
जिला संयुक्त महामंत्री उपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन/ ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। शिक्षकों में शासन व विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. विजयपाल सिंह, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष योगेश्वरी सिंह, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ से अनुज प्रताप सिंह, रेनू सिंह, संदीप सिंह, डॉ. मंजू गौतम, संजय भारद्वाज, विपुल राजोरा, मनोज वार्ष्णेय, सुमित सिंह, सूरज सिंह, पुष्पेंद्र यादव, अशोक शर्मा, मयूर वार्ष्णेय, बबलू शर्मा, राकेश, प्रियंका, मेघा जैन, पूनम गुप्ता, हेमलता गुप्ता, वर्षा सक्सैना, नीतिका वार्ष्णेय, सुधा सिंह, गीतिका, सुमन शर्मा, सुनीता चौधरी, जगमोहन, राजीव सैनी, राजवीर सैनी, नीरू रानी, चित्रा रानी, सुभाष, प्रदीप शर्मा, सतीश चौहान, यशपाल बिष्ट, मोनिका शर्मा, अनीता सक्सेना, मीनाक्षी शर्मा, खुशबू गुप्ता, नीरज सिंह, उमेश वर्मा, प्रीति शर्मा, चतुर्भुज चौहान, सुनील सिंह, राहुल पुरोहित, दीपक सिंह, हरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार समेत अनुदेशक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के साथ सैकड़ो अनुदेशक एवं शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *