अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में हुए कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में शिवाजी हाउस को हराकर टैगोर हाउस चैंपियन बना। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच रमन हाउस और टैगोर हाउस के बीच खेला गया, रमन हाउस ने 5 अंकों की बढ़त बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच गांधी हाउस और शिवाजी हाउस के बीच खेला गया, जिसमें शिवाजी हाउस ने 4 अंकों की बढ़त बनाकर मैच जीत लिया और इस तरह फाइनल में शिवाजी हाउस और टैगोर हाउस के बीच मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला शिवाजी हाउस और टैगोर हाउस के बीच खेला गया, जिसमें टैगोर हाउस ने 6 अंकों की बढ़त बनाकर मैच जीत लिया।
प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना आती है और वह इसी भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं और सफलता को प्राप्त करते हैं। खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं। खेलों के माध्यम से एक साथ कई लक्ष्य प्राप्त होते हैं। जहां बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनते हैं वही सद्भाव और सौहार्द का भाव भी उनके भीतर निर्मित होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरन सुधा सिंह, डा. चंद्रशेखर शर्मा, कीर्ति पालीवाल, सतीश कुमार, रवि कुमार, ज्योति, एकता मौजूद रहे।
