अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था अपने उद्देश्यों में सफल होकर लोगों की जिंदगियां रौशन करती जा रही है। इस नेत्रदान पखवाड़े में पांच लोगों को नेत्रदान सफलता पूर्वक करा लिया है। सोमवार को डोरी लाल शर्मा के निधन के उपरांत मेडिकल कॉलेज में उनका नेत्रदान कराया गया।
देहदान कर्तव्य संस्था संस्था अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि सोमवार को सदस्य डॉ. एके शर्मा का फोन आया कि केएम प्लाजा, स्वर्ण जयंती नगर निवासी 91 वर्षीय डोरी लाल शर्मा का निधन हो गया। उनकी इच्छा अनुसार परिवार नेत्रदान कराना चाहता है, जिसके संस्था अध्यक्ष ने तुरंत मेडिकल कॉलेज की टीम से संपर्क किया। जेएन मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मो. साबिर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नेत्रदान को सफल बनाया गया। इस दौरान संस्था के सचिव डॉ. जयंत शर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ. डीके वर्मा, प्रोफेसर एके अमिताभ, डॉ. जिया सिद्दीकी, डॉ. मो. शाकिब, डॉ. अम्मा फरहत, डॉ. सुमामा, शमीम आदि मौजूद रहे।
