अलीगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से हम धार्मिक आयोजनों को मनाते हैं, उसी तरह से हमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। हम सभी को सोई हुई चेतना जागृत करने के लिए समूह में मतदान के लिए विस्तृत रूप से बात कर मतदान के महत्व को समझाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठनों को भी इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों एवं मजदूरों को नियोक्ताओं के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने पर बल दिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता के लिए समझाकर उन्हें शपथ दिलाई जाए। जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए ‘मतदाता शपथ’ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा, एसीएम केबी सिंह, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
