हरिगढ़ में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियाँ जोरों पर

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • शिखर और घण्टा पूजन के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत

अलीगढ़। श्री अखिलेश्वर महादेव मन्दिर रघुवीरपुरी में श्री राम परिवार एवं सिद्धि विनायक के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इनकी प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए आचार्यगण अलीगढ़ पधार चुके हैं, जिसमें अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अपने सहयोग दे चुके दो आचार्यगणों डॉ. अरविंद कुमार शर्मा एवं नरेन्द्र मिश्रा की मार्ग निर्देशन में अन्य आचार्यगण मंदिर के पूजन के कार्यों को अंतिम रूप दे रहे हैं। श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम परिवार एवं सिद्धि विनायक के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए काशी के विश्व प्रसिद्ध सतुआ आश्रम के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार शर्मा एवं आचार्य रामेश्वर पाण्डेय की टीम अलीगढ़ पहुंच गई है। मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा काशी के आचार्यों का फूलमाला एवं उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया गया।
सतुआ आश्रम काशी से आए प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत शिखर और घण्टा पूजन के साथ होगी। इसके बाद प्रतिमाओं को अन्न और जल में अधिवास कराया जायेगा। साथ ही वेदोक्त पद्धति से पूजा अर्चना कराई जायेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। मन्दिर को श्रृंगार करने के लिए वृंदावन से फूलमाली आए हुए हैं, जो मंदिर में फूल बंगला को भव्य रूप दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य सेवा पीठ के श्री राम तारक ब्रह्मपीठ चतराधाम नेपाल के शंकराचार्य श्री श्री 108 कृष्णानन्द जी महाराज अपने साथ पशुपतिनाथ में रूद्राभिषेक कराकर रूद्राक्ष ला रहे हैं। सतीश गौड़ ने बताया कि जिन भक्तों को पशुपतिनाथ में पूजित रूद्राक्ष चाहिए वह मंदिर के पुजारी को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखवा दें। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पहले आएं पहले पाएं के आधार पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *