अलीगढ़। श्री माधव पब्लिक स्कूल बिहारीपुर खैर रोड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चे घर से ही रूप सज्जा कार्यक्रम के लिए कृष्ण, राधा, ग्वाल वाल, मनसुख, घनसुख, श्री धामा, ललिता, विशाखा अन्य सखा और सखी का रूप संजोकर आये। नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रभु श्री कृष्ण के भजन गाकर और नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। भारतीय जनता पार्टी ब्रज प्रांत के सह मीडिया प्रभारी एवं श्री माधव पब्लिक बिहारीपुर के प्रबंधक अमित शर्मा ने बच्चों को प्रभु श्री कृष्ण का चरित्र विस्तार से बताया।
अमित शर्मा ने कहा हमें श्री कृष्ण हजारों हजार साल पहले यह बताकर गये हैं कि हमें कभी भी संकट के समय घबराना नहीं चाहिये। प्रभु श्री कृष्ण का तो जन्म भी कारागृह में हुआ था, जब उनकी प्यार और दुलार की उम्र थी, तब उनके प्राण अनेक प्रकार के राक्षस लेना चाहते थे। जब और बड़े हुये तो कंस ने उनको मारने के लिये मथुरा में ही बुला लिया, लेकिन प्रभु श्री कृष्ण के चेहरे पर कभी भी निराशा नहीं देखी। प्रभु श्री कृष्ण हमेशा मुस्कराते हुये ही नजर आये और हर बड़ा से बड़ा संकट उन्होंने अपनी मुस्कान से ही टाल दिया। सपूर्ण विश्व में उन्होंने राक्षसों को खोज खोज कर मारा। हम सभी को प्रभु श्री कृष्ण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने खूब खाया, मांगकर खाया, चुराकर खाया, छीनकर खाया बचपन में माखन चोर कहाने वाला कान्हा बड़े होकर नीतियों में भी बेहद निपुण होते हैं और श्रीकृष्ण की नीतियों का आज सम्पूर्ण विश्व में अनुसरण होता है। इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मि शर्मा, सुरेश शर्मा, रजनी कुमारी, शिखा तिवारी, हरेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, तनिष्का शर्मा, नंदनी सिंह, रूबी शर्मा, शिवांश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
