अलीगढ़। भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा ने बुधवार को सिलाई केंद्र स्वावलंबन पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीलाओं का मंचन किया, जिसमें राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता भी की गई। कृष्ण सज्जा में नीरज, विष्णु, प्रेम और राधा सज्जा में खुशी, आयुषी, तान्या को पुरस्कृत किया गया। सभी को सांत्वना पुरस्कार से सुशोभित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। भगवान श्री कृष्ण की आरती कर और भोग लगाकर कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्योति मित्तल, सचिन माधवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, आशा वार्ष्णेय, जया वार्ष्णेय, बीना अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहीं।
