सादाबाद। सहपऊ के ग्राम विकास अधिकारी नागेश यादव के गायब होने से विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों से लेकर कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी की खोजबीन में जुटे रहे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी खोजबीन की गई। जब कोई पता न चला तो जिले के कई ग्राम विकास अधिकारी सहपऊ ब्लाक पर पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। इन लोगों ने सीडीओ के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एक अन्य बीडीओ और एडीओ पंचायत में उक्त ग्राम विकास अधिकारी का लगातार उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार 6 सितंबर को गांव खोंडा एवं गुतहरा में सीडीओ द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान सहपऊ ब्लॉक पर तैनात वीडीओ नागेश यादव भी साथ थे, लेकिन वह शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे, परिजनों ने इसकी जानकारी ब्लाक के अधिकारियों को दी और अन्य कई ग्राम विकास अधिकारियों से जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं लग सका, इससे पूरे विकास विभाग में हड़कंप मच गया। गुरूवार की सुबह ग्राम विकास अधिकारी के घर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले लगभग सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए,लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। उक्त मसले को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी पहले तो हाथरस स्थित विकास भवन में एकत्रित हुए, उसके बाद वह सहपऊ ब्लाक पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होने एक ज्ञापन बीडीओ सतीश कुमार को दिया, जिसमें उन्होने आरोप लगाया कि सहपऊ ब्लाक में तैनात दो अधिकारी उक्त गायब हुए ग्राम विकास अधिकारी का उत्पीड़न कर रहे थे। ग्राम विकास अधिकारी केे भाई, जो कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, को नागेश ने छह सितंबर को व्हाट्स पर पर एक संदेश दिया था कि उनका उक्त दोनों अधिकारी निरीक्षण करने के नाम पर आर्थिक शोषण करते हैं, इससे वह शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान है और इसी से परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रहा है। इसके लिए उक्त दोनों अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। संदेश में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनका वेतन रोककर पांच हजार रूपये की वसूली भी की जाती है। उनको आशंका है कि उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इधर, नागेश यादव के भाई आदेश कुमार जो दिल्ली पुलिस में तैनात हैं, ने अपने भाई की गुमशुदगी की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक गुमशुदगी दर्ज कर गायब ग्राम विकास अधिकारी की खोजबीन शुरू कर दी है।
