सादाबाद। बिसावर क्षेत्र के गांव विधिपुर से होकर गुजर रहे रजवाहे में अज्ञात शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। रजवाहे के आसपास सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को रजवाहे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह अज्ञात शव कहां से आया, इसका पता नहीं चल सका है। पानी में स्थिति अधिक खराब हो जाने की वजह से शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी। लोगों में चर्चा थी कि यह शव मथुरा क्षेत्र की ओर से पानी के तेज बहाव की वजह से बहता हुआ यहां आ गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
