पिसावा। नगर पंचायत पिसावा के प्रमुख सीमेंट व्यापारी जयप्रकाश अग्रवाल की मां शांति देवी की बृहस्पतिवार कोमौत हार्ट अटैक से हो गई थी।
रविवार को सांसद सतीश गौतम,राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजा बाबू शर्मा शोक संवेदना के लिए उनके घर पहुंचे जहां उनके परिवार को ढांढस बधाया, वही परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक संवेदना करने वालों में मनीष वर्मा, संजय गोयल, पूर्व प्रधान गंगा श़रन गुप्ता, पूर्व ब्लाक उप प्रमुख चेतराम वैद्यजी, हरीश शर्मा, ज्ञान चंद अग्रवाल चेतन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य लाला प्रधान, गिरप्रसाद शर्मा, यशवीर उर्फ़ सिंटू, सुनील गुप्ता किशन जलोखरी, प्रधान रकराना बाबू सिंह आदि थे।
