अलीगढ़। थाना गॉधी पार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद ऑवर ब्रिज के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। पुलिस ने जिसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में थाना गॉधी पार्क क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद देवी मंदिर के सामने निवासी सोनू ने बताया कि उसके पिता सुरेश शर्मा 55 वर्षीय पुत्र सुखराम जो गुरूवार की सुबह सैविंग कराने गये थे। जैसे उन्होंने रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी ट्रैन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
