अलीगढ़। तहसील राजस्व बार एसोसिएशन तहसील कोल के तत्वावधान में हापुड़ में निहत्थे व निर्दोष अधिवक्ताओं पर निर्मम लाठी चार्ज के विरोध में उपनिबंधक कार्यालय के गेट पर धरना व विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसका संचालन सचिव राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू शर्मा ने किया।
तहसील कोल के समस्त अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों ने एक स्वर में एक साथ इकठ्ठा होकर पूरे तहसील परिसर में व जीटी रोड पर शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उसके पश्चात सभी अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों फर्श बिछाकर उपनिबंधक कार्यालय के सामने सुबह से शाम तक शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एक आवाज में कहा कि शीघ्र ही हमारी मांगे सरकार ने नहीं मानीं तो आंदोलन प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर और उग्र किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। धरने में अनेक अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचारों द्वारा सरकार से मांग की दोषी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को निलंबित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट से सख्त सजा दिलाई जाये एवं अधिवक्ताओं पर आयेदिन हो रहे हमले और हत्याओं को देखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये।
इस दौरान उपाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष तिलक चौहान, आनंद विवेक, ओपी शर्मा, निधीश कांत भट्ट, रामवीर सिंह, यतेंद्र चौधरी, निरंजन सिंह, भूपसिंह, अतर सिंह, ओपी सिंह, अभय कुमार, रमेश कुमार सिंह, बबलू दिवाकर, पवन शर्मा, रहीस खान, राहुल सिरोही, कन्हैयालाल गुप्ता, हरी सिंह, यदुवीर सोलंकी, दीपक राजपूत, वीरपाल सिंह, विजय शर्मा, अर्जुन सिंह, रामगोपाल, हरिओम शंकर कुशवाहा, तेजवीर सिंह त्यागी, विजय तेवतिया, विनोद कुमार, राजकुमार, अवधेश चौहान, चोखे लाल, कालीचरण आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
